मुजफ्फरपुर के चर्चित नवरुणा कांड में सीबीआई जांच रिपोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे परिजन

मुजफ्फरपुर 
बिहार के बहुचर्चित नवरूना कांड मामले में नवरूना के परिजन सीबीआई की फाइनल रिपोर्ट के खिलाफ स्थानीय अदालत के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी विरोध पत्र (प्रोटेस्ट पेटिशन) दाखिल करेंगे। फाइनल रिपोर्ट पर पक्ष रखने के लिए स्थानीय सीबीआई कोर्ट से जारी नोटिस परिजन को मिल चुकी है। नोटिस मिलने के बाद परिजन विरोध पत्र के लिए तैयारी शुरू कर दिये हैं।

 नवरूना के पिता अतुल्य चक्रवर्ती ने सोमवार को ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि इंसाफ के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। बीते 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दो माह के अंदर जांच पूरी कर मुजफ्फपुर की अदालत में चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया। आदेश की प्रति मेरे पास है। उस समय सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को मौखिक रूप से आश्वस्त किया कि हमलोग चार सप्ताह में जांच पूरी कर लेंगे। इस बीच दीवाली की छुट्टी से ठीक एक दिन पूर्व सीबीआई ने 46 पेज की फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करते हुए जांच से हाथ खड़े कर लिए।  

Source : Agency

15 + 5 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]